Home

Welcome to Municipal Corporation Rohtak

Licenses of mobile towers & communication cables

Licenses of Mobile Towers & Communication Cables

क्रमांककार्य प्रणालीजिम्मेवारियांकार्य समयदस्तावेज (फार्म)दस्तावेज फार्म नं0
1.DTL लाइसेंस निगम द्वारा एक वर्ष के लिये मार्च महीने में बनाये जाते हैं तथा 1 अप्रैल से लागू होते हैं। नये लाइसेंस बनाने एवं नवीनीकरण करने के लिये आयुक्त महोदय की अनुमति उपरांत पूरे शहर में विज्ञापन द्वारा लोगों को सूचित किया जाता है। यदि कोई आवेदक 1 अप्रैल के बाद आवेदन करता है तो उसे भी विज्ञापन की शर्तों के अनुसार 31 मार्च तक का ही लाइसेंस जारी किया जायेगा।भूमि अधिकारी एवं लाइसेंस लिपिकप्रति वर्षविज्ञापन-
2.सभी आवेदकों को विज्ञापन के बाद निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में एक प्रार्थना पत्र भू शाखा में देना होता है।लाइसेंस लिपिकनिर्धारित तिथिफार्म नं0-
3.सभी प्रार्थना पत्रों का एक रजिस्टर में इंद्राज किया जाता है।लाइसेंस लिपिकप्रति वर्षलाइसेंस रजिस्टर-
4.सभी आवेदकों से निगम द्वारा निर्धारित फीस प्राप्त करके रसीद जारी की जाती है।लाइसेंस लिपिकउसी दिनजी-8निगम द्वारा निर्धारित रेट
5.रसीदों से प्राप्त पूरी राशि निगम के खजांची के पास उसी दिन जमा कर दी जाती है।लाइसेंस लिपिकउसी दिन--
6.आवेदन पत्र एवं रसीद के आधार पर भू अधिकारी द्वारा लाइसेंस जारी कर दिया जाता है।भू-अधिकारीतीन दिन मेंफार्म नं0-
7.कोई भी कम्पनी निगम क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाना चाहती है तो उस कम्पनी को सम्बन्धित लिपिक के पास निर्धारित प्रारूप में एक आवेदन प्रस्तुत करना होता है।लाइसेंस लिपिककिसी भी कार्य दिवसफार्म नं0-
8.आवेदन का एक रजिस्टर में दर्ज किया जाता है।लाइसेंस लिपिकप्रति दिनआवेदन रजिस्टर-
9.आवेदन प्राप्ति के बाद टावर लगाने वाली जगह का मौका देखा जाता है।भू-अधिकारी15 दिन में--
10.यदि उचित हो तो मौके की रिपोर्ट आवेदन सहित कार्यकारी अधिकारी के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती है।कार्यकारी अधिकारी2 कार्य दिवस--
11.कार्यकारी अधिकारी की स्वीकृति के बाद फाइल संयुक्त आयुक्त के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती है।संयुक्त आयुक्त3 कार्य दिवस--
12.संयुक्त आयुक्त की स्वीकृति के बाद फाइल आयुक्त महोदय के पास स्वीकृति हेतु भेजी जाती है।आयुक्त5 कार्य दिवस--
13.उच्च अधिकारियों की स्वीकृति उपरांत एक रजिस्टर में इंद्राज करके आवेदक को टावर लगाने की अनुमति पत्र प्रदान कर दिया जाता है।लाइसेंस लिपिकउसी दिनलाइसेंस रजिस्टर-